सूरजपुर, 28 फरवरी 2025
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिले के मत्स्य किसानों को प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना (पीएमएमकेएसवाई) के तहत एन.एफ.डी.पी. पोर्टल पर पंजीयन हेतु लाभ प्रदान करने वृहद पंजीकरण कैम्प का आयोजन शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई में किया गया। जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड 04 प्रकरण, मत्स्यजीवी दुर्घटना बीमा 20 एवं एन.एफ.डी.पी. पोर्टल में 10 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया तथा प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना एवं शासन के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दिया गया। कैम्प में श्री आनंद मिंज जिला अग्रणी प्रबंधक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सूरजपुर के द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में संबंधित किया गया। साथ ही जिले में बैंक संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे अवगत कराने हेतु कहा गया। श्री एम.एस. सोनवानी सहायक संचालक मछली पालन के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, एक्वा इंश्योरेंस मत्स्यजीवी दुर्घटना बीमा के साथ-साथ विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने एवं वृहद पंजीयन कराने हेतु आहवान किया गया।
कैंप के दौरान श्री डिगेश्वर सिंह मत्स्य निरीक्षक, श्री मुकेश कुमार राजवाड़े, श्री छोटेलाल तिर्की मत्स्य जमादार, श्री अजय साहू, श्री रूकमणीरमण तिवारी एवं जिले के पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति, सीएससी के प्रतिनिधि, मछुआ समूह एवं व्यक्तिगत वर्ग के 100 मत्स्य कृषक उपस्थित रहे।
More Stories
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री साय से केरल एवं ओडिशा के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर : शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, स्वच्छता सर्वे में शामिल 169 में से 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग
रायपुर : छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है— मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय