July 30, 2025

Fresh Perspectives

पटना आए अश्विनी वैष्णव रेलवे परियोजनाओं का किया निरीक्षण

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

पटना आगमन के तुरंत बाद रेल मंत्री मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए, जहां वे रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण, अधिकारियों के साथ बैठक और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे।

रेल मंत्री का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को प्रस्तावित मोतिहारी दौरे से पहले हो रहा है। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान बिहार को रेलवे की कई योजनाओं की सौगात दी जाएगी, जिनमें नई परियोजनाओं का शिलान्यास और पूर्वनिर्धारित योजनाओं का शुभारंभ शामिल है।

इस संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राज्य में जारी रेलवे परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके।