गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “इस मामले में शामिल कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, सभी को जल्द ही सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।”
DGP ने बताया कि करीब 12 लोगों को हिरासत में लेकर पटना पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलु से गंभीरता से जांच की जा रही है।
जेल से कनेक्शन के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए DGP ने स्पष्ट किया कि, “SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के तहत पुलिस द्वारा जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की जाती है। इसी SOP के तहत इस मामले में भी जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ की गई है।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच जारी है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
गोपाल खेमका हत्याकांड में 2 गिरफ्तार, 1 एनकाउंटर में ढेर, 4 लाख की सुपारी देकर जमीन विवाद में कराई गई हत्या: बिहार डीजीपी
पटना के आईजीआईएमएस में जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, 100 बेड का दंत चिकित्सालय और 50 सीट वाले डेंटल कॉलेज की होगी स्थापना
पटना आए अश्विनी वैष्णव रेलवे परियोजनाओं का किया निरीक्षण