मुख्यमंत्री पोरवाल समाज द्वारा आयोजित भजन संध्या में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन उज्जैन प्रवास के दौरान यादव गोला मंडी स्थित श्री अनंत नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री अनंत नारायण भगवान का पूजन अर्चन किया और भगवान से देश प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का श्री अनंत नारायण मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ. यादव पोरवाल समाज द्वारा आयोजित भजन संध्या में शामिल हुए। भजन गायिका श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, जनप्रतिनिधि श्री संजय अग्रवाल, श्री अनंत नारायण ट्रस्ट से श्री महेश चौधरी, श्री द्वारकाधीश चौधरी उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की बाढ़ प्रभावित गांवों से 300 लोगों के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना
दफ्तरी प्रक्रिया में लंबित न रहें नागरिकों की समस्याएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पिपरहवा अवशेषों की स्वदेश वापसी प्रधानमंत्री श्री मोदी के दृढ़ संकल्पों का परिणाम: मुख्यमंत्री डॉ. यादव